This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

July 23, 2025

पिक्सी एआर टेक्नोलॉजी: नी रिप्लेसमेंट में अब होगा सटीकता और तेजी से सुधार

पिक्सी एआर टेक्नोलॉजी: नी रिप्लेसमेंट में अब होगा सटीकता और तेजी से सुधार

रोहतक: भारत में वृद्ध होती आबादी के बीच जोड़ों की बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, और ऐसे समय में अत्याधुनिक तकनीक "Pixee Knee+ AR" उम्मीद की एक नई किरण बनकर उभरी है। Pixee Medical द्वारा विकसित यह तकनीक ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से नी रिप्लेसमेंट को पहले से कहीं अधिक सटीक, सुरक्षित और आसान बना रही है।

 

Pixee AR एक उन्नत नेविगेशन सिस्टम है, जिसे टोटल नी आर्थ्रोप्लास्टी (TKA) के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रणाली में स्मार्ट ग्लासेस और री-यूज़ेबल मार्कर्स का उपयोग किया जाता है, जो सर्जरी के दौरान सर्जन को वास्तविक समय में हड्डियों की यांत्रिक दिशा और इम्प्लांट गाइड की स्पष्ट 3D छवियां दिखाते हैं। ऑपरेशन के दौरान सर्जन स्मार्ट ग्लास पहनते हैं और घुटने के चारों ओर विशेष मार्कर्स लगाते हैं। यह तकनीक बिना किसी सीटी स्कैन या इन्ट्रामेडुलरी रॉड के हिप, घुटने और टखने की स्थिति को ट्रैक कर हाई-डेफिनिशन 3D गाइडेंस देती है। 


मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ आशीष जैन ने बताया कि “Pixee की प्रमुख विशेषताओं में सटीक इम्प्लांट पोजिशनिंग शामिल है, जिससे जोड़ों की परफेक्ट एलाइनमेंट सुनिश्चित होती है और रिवीजन सर्जरी की आवश्यकता घटती है। यह एक न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया है, जिससे खून बहाव और ऊतकों को नुकसान कम होता है। बेहतर सर्जरी के कारण मरीज 24–48 घंटों के भीतर चलना शुरू कर सकते हैं, जिससे अस्पताल में रहने का समय घटता है और दर्द भी कम होता है। Pixee का सेटअप छोटा, हल्का और पोर्टेबल है, जिससे यह महंगे रोबोटिक सिस्टम की तुलना में अधिक किफायती और उपयोगकर्ता के अनुकूल बन जाता है। साथ ही, इसमें किसी तरह की रेडिएशन या प्री-सर्जरी CT/MRI की जरूरत नहीं पड़ती। यह तकनीक अत्यधिक मोटे (obese) मरीजों के लिए भी प्रभावी सिद्ध हुई है, जहाँ पारंपरिक तकनीकें अक्सर सीमित हो जाती हैं।“ 


ऑपरेशन थियेटर में Pixee सर्जन को ज्यादा स्वतंत्रता और नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे वे अपने सर्जिकल कौशल पर अधिक भरोसा कर बेहतर परिणाम दे सकते हैं। यह तकनीक केवल नी रिप्लेसमेंट की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव है, बल्कि यह सटीकता, दक्षता और किफायती स्वास्थ्य सेवा का भविष्य भी है।

July 21, 2025

बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हरियाणा के 6 साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, रेयर मिनिमल इन्वेसिव हार्ट प्रोसिजर को दिया अंजाम

बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हरियाणा के 6 साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, रेयर मिनिमल इन्वेसिव हार्ट प्रोसिजर को दिया अंजाम

हिसार , 19 जुलाई  2025: मेडिकल की दुनिया में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 6 साल के बच्चे पर सफलतापूर्वक मिनिमल इन्वेसिव प्रोसिजर को अंजाम दिया है। हरियाणा के एक दूरदराज के गांव में जन्मे इस बच्चे को जन्म से ही दिल की एक दुर्लभ बीमारी थी। जन्म से ही उसका केवल एक हार्ट चैंबर फंक्शनल था। 1 प्रतिशत से भी कम बच्चे इस तरह की समस्या के साथ जन्म लेते हैं। सामान्य रूप से हृदय में चार चैंबर होते हैं, जो पूरे शरीर एवं फेफड़ों में शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त के प्रवाह को मैनेज करते हैं।


अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में छह वर्षीय अयांश बहुत जल्दी थक जाता था। खून में ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम हो जाने से उसके होंठ और अंगुलियों का रंग अक्सर नीला पड़ जाता था। ऐसा हार्ट का राइट साइड फंक्शनल नहीं होने के कारण था। दिल का यही हिस्सा फेफड़ों की ओर अशुद्ध रक्त की पंपिंग करता है। इस स्थिति को सिंगल वेंट्रिकल फिजियोलॉजी कहते हैं। इसमें शुद्ध एवं अशुद्ध रक्त शरीर में मिल जाता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।


बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर – पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टीट्यूट डॉ. गौरव गर्ग के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्चे पर एक दुर्लभ ट्रांसकैथेटर फॉन्टेन (Transcatheter Fontan) प्रोसिजर किया। यह अपनी तरह का पहला मिनिमल इन्वेसिव इंटरवेंशन है, जिसे ग्रोइन में एक छोटे से चीरे के माध्यम से किया जाता है। जटिल और ज्यादा खतरनाक ओपन-हार्ट सर्जरी के लिए बच्चे के सीने को खोलने के बजाय डॉक्टरों ने दिल तक पहुंचने के लिए कैथेटर एवं वायर का इस्तेमाल किया और अन्दर एक कवर्ड स्टेंट लगाया।


जन्म के समय से ही बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. गर्ग ने कहा, ‘जिस समय अयांश हमारे पास आया  था, उसके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर खतरनाक स्तर तक कम था। छह महीने की उम्र में ही फर्स्ट स्टेज ट्रीटमेंट के रूप में उस पर ग्लेन प्रोसिजर किया जा चुका था। इस सर्जरी में शरीर के ऊपरी हिस्से में बहने वाले रक्त को काम नहीं कर रहे राइट हार्ट को बाइपास करते हुए फेफड़ों की ओर भेज दिया जाता है। इसके बाद फाइनल स्टेज सर्जरी होती है, जिसे फॉन्टेन कहा जाता है। इसके खतरे को देखते हुए कुछ साल इंतजार करना पड़ता है। पारंपरिक तौर पर इसमें हाई रिस्क ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है। इसमें खून बहने से लेकर इन्फेक्शन, दर्द और ज्यादा समय तक अस्पलाल में रहने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है। बच्चे की उम्र और खतरे को देखते हुए हमने ट्रांसकैथेटर फॉन्टेन का रास्ता अपनाया, जो अपेक्षाकृत सुरक्षित और मिनिमल इन्वेसिव तरीका है।’


इस फैसले ने अयांश और उनके परिवार के लिए सबकुछ बदलकर रख दिया। सर्जरी के कुछ ही दिन बाद ऑक्सीजन का स्तर बढ़ने लगा और शरीर का नीलापन कम होने लगा।


डॉ. गर्ग ने बताया, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के हार्ट डिफेक्ट का अक्सर पता नहीं लग पाता है। अयांश के मामले में सही समय पर जांच और उपचार ही काम आया। इस डिफेक्ट का असल कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ अध्ययनों में इसे जेनेटिक फैक्टर से जुड़ा हुआ पाया गया है।’


वैश्विक स्तर पर हर 100 में 1 नवजात हार्ट डिफेक्ट्स से प्रभावित होता है। लेकिन अयांश जैसे कुछ मामले बहुत दुर्लभ होते हैं और इनका इलाज बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल की अत्याधुनिक, मिनिमल इन्वेसिव तकनीक ने भारत में पीडियाट्रिक कार्डियक केयर के मामले में उल्लेखनीय बदलाव किया है।


अयांश के मामले में अब जिंदगी ने नया मोड़ लिया है। अब वह दोबारा स्कूल जा सकता है, अपने दोस्तों व भाई-बहनों के साथ खेल सकता है और मजबूत दिल एवं बेहतर भविष्य के साथ हर वह काम कर सकता है, जो छह साल के अन्य बच्चे कर सकते हैं।

कैंसर जागरूकता: रोकथाम, समय रहते पहचान और नई उम्मीद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

कैंसर जागरूकता: रोकथाम, समय रहते पहचान और नई उम्मीद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

पटना: कैंसर आज भी भारत समेत पूरी दुनिया में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक बना हुआ है। हर साल लाखों लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आते हैं। हालांकि चिकित्सा विज्ञान ने उल्लेखनीय प्रगति की है, लेकिन समय रहते इसकी पहचान और जनजागरूकता ही जीवन बचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैंसर के प्रति व्यापक जन-जागरूकता, रोकथाम, प्रारंभिक जांच और सकारात्मक जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी से लड़ना संभव है।

 

कैंसर असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि से उत्पन्न होने वाला रोग है, और अब तक इसके 100 से अधिक प्रकार पहचाने जा चुके हैं। भारत में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, कोलोरेक्टल और प्रोस्टेट कैंसर तेजी से बढ़ रहे हैं। समय पर मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, कोलोनोस्कोपी, पीएसए टेस्ट और त्वचा की नियमित जांच जैसे स्क्रीनिंग टूल्स से इनकी समय पर पहचान कर इलाज संभव है।

 

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं यूनिट हेड डॉ. अंशुमान कुमार ने बताया कि “तंबाकू सेवन, मोटापा, असंतुलित आहार, शराब का सेवन, शारीरिक निष्क्रियता, संक्रमण (जैसे HPV और हेपेटाइटिस बी) और UV किरणों के संपर्क जैसे कारक कई प्रकार के कैंसर का कारण बनते हैं। ऐसे में जीवनशैली में सुधार, नियमित व्यायाम, संतुलित भोजन और नशे से दूरी जैसी आदतें अपनाकर काफी हद तक कैंसर की रोकथाम की जा सकती है। कैंसर के लक्षणों में किसी भी हिस्से में गांठ या सूजन, असामान्य रक्तस्राव, तिल या मस्सों में बदलाव, आवाज बैठना, निगलने में कठिनाई या मल-मूत्र की आदतों में बदलाव जैसे संकेत शामिल हो सकते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करते हुए तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए।

 

कैंसर जागरूकता अभियान केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं होते, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी सहयोग और जानकारी प्रदान करते हैं। यह न केवल मरीज बल्कि उनके परिवार और देखभाल करने वालों को भी समर्थन देते हैं। इसके साथ ही रिसर्च व इलाज से जुड़ी फंडिंग और नवाचारों को भी बढ़ावा देते हैं।

 

पटना जैसे शहरों में इस तरह की जागरूकता कैंपेन लोगों में समय पर जांच और इलाज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करेंगे और कैंसर के प्रति डर और कलंक को कम करने में मददगार सिद्ध होंगे। डॉ. अंशुमान कुमार का यह प्रयास बिहार में कैंसर के खिलाफ लड़ाई को एक नई दिशा और उम्मीद देगा।

July 17, 2025

बचपन का बढ़ता वज़न बन सकता है ज़िंदगी भर की बीमारी

बचपन का बढ़ता वज़न बन सकता है ज़िंदगी भर की बीमारीडॉ. धन्सुख कुमावत, सीनियर कंसल्टेंट – पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी, यथार्थ हॉस्पिटल, फरीदाबाद

                       

फरीदाबाद: आज के समय में बच्चों का मोटापा भारत के शहरों और कस्बों में एक बड़ी लेकिन अनदेखी स्वास्थ्य समस्या बनता जा रहा है। जो चिंता पहले सिर्फ विदेश में मानी जाती थी, वह अब हमारे अपने घरों की हकीकत बन चुकी है। बच्चों का वज़न तेजी से बढ़ रहा है और इसका कारण है बदलती दिनचर्या, अनहेल्दी खाना और शारीरिक गतिविधियों की कमी।

भारत में फिलहाल करीब 8 से 10 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे ओवरवेट माने जा रहे हैं। वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन की मानें तो अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो 2030 तक देश में 2.7 करोड़ से ज़्यादा ओवरवेट बच्चे होंगे। यह आंकड़ा हमें समय रहते जागरूक होने का इशारा देता है। 


डॉ. धन्सुख कुमावत, सीनियर कंसल्टेंट – पीडियाट्रिक्स एंड नियोनेटोलॉजी, यथार्थ हॉस्पिटल, फरीदाबाद बताते हैं, “बचपन का मोटापा सिर्फ वज़न की नहीं, भविष्य की सेहत की चेतावनी है। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यही मोटापा आगे चलकर डायबिटीज़, हार्ट की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्याओं में बदल सकता है। ज़्यादातर माता-पिता इसे ‘बेबी फैट’ मानकर अनदेखा कर देते हैं, जबकि सच तो ये है कि हर साल उम्र बढ़ने के साथ ये स्थिति और बिगड़ती जाती है। समय पर डॉक्टर से सलाह लेना, बच्चों की डाइट और लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव करना, और एक्टिविटी को बढ़ावा देना ही इसका सही समाधान है। 


पिछले कुछ सालों में भारतीय परिवारों की दिनचर्या काफी बदल गई है। माता-पिता के कामकाजी होने और तेज़ भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी के कारण बच्चों के खाने, खेलने और सोने का रूटीन बुरी तरह बिगड़ गया है। अब बच्चे घर का बना खाना कम और फास्ट फूड व पैकेट वाले स्नैक्स ज़्यादा खाते हैं। स्कूल, ट्यूशन और मोबाइल-टीवी के कारण बाहर खेलने का समय भी कम हो गया है। इस वजह से बच्चों में कैलोरी इनटेक ज़्यादा और बर्न कम हो रही है, जिससे वज़न बढ़ने लगता है। बच्चे अपने मम्मी-पापा की आदतें जल्दी अपनाते हैं, इसलिए अगर घर में ही एक्टिविटी की कमी और खाने-पीने की लापरवाही हो, तो बच्चों पर सीधा असर पड़ता है। 

 

बचपन में मोटापा सिर्फ दिखने से जुड़ी समस्या नहीं है। इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ओवरवेट बच्चों को टाइप 2 डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, फैटी लिवर, और दिल की शुरुआती बीमारियों का खतरा रहता है। ज़्यादा वज़न के कारण जोड़ों में दर्द और हड्डियों की दिक्कतें भी सामने आने लगी हैं। लड़कियों में हार्मोनल गड़बड़ी के कारण जल्दी पीरियड शुरू होना या पीसीओएस जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। इसके अलावा मानसिक और सामाजिक असर भी गंभीर होता है। ऐसे बच्चों को अक्सर स्कूल में चिढ़ाया जाता है या बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है, जिससे आत्मविश्वास घटता है और बच्चे डिप्रेशन या अकेलेपन का शिकार हो सकते हैं। 


बचपन का मोटापा अगर समय रहते कंट्रोल न किया जाए, तो यह आगे भी बना रहता है और क्रॉनिक बीमारियों का कारण बनता है। अगर बच्चा तेज़ी से मोटा हो रहा हो, जल्दी थकता हो, खर्राटे लेता हो, या गले और गर्दन पर काले निशान दिखें, तो तुरंत एक पीडियाट्रिशियन से मिलना चाहिए। 


बच्चों की सेहत के लिए स्कूल और डॉक्टर ज़रूर मदद करते हैं, लेकिन सबसे अहम भूमिका घर की होती है। अगर घर में नियमित और हेल्दी खाने की आदतें, स्क्रीन टाइम की सीमा, और शारीरिक एक्टिविटी को बढ़ावा मिले, तो बच्चों की सेहत अपने आप बेहतर हो सकती है। 


आज की भाग-दौड़ वाली ज़िंदगी में बच्चों की सेहत की ज़िम्मेदारी हमें और ज़्यादा समझदारी से निभानी होगी। थोड़े-थोड़े बदलाव और सही आदतें मिलकर बच्चों को मोटापे से बचा सकती हैं — और उन्हें एक बेहतर कल दे सकती हैं।

July 16, 2025

No Cuts, No Stitches, How Neuro-Intervention Treats Brain Conditions Without Open Surgery

No Cuts, No Stitches, How Neuro-Intervention Treats Brain Conditions Without Open Surgery

By – Dr Sumit Goyal, Director, Neurosurgery and Group Director Neurointervention, Yatharth Hospital, Greater Noida

 

For a long time, brain problems like stroke or aneurysm could only be treated through open surgery, which meant cutting open the skull, long recovery, and visible scars. But now, a new approach called neuro-intervention allows doctors to treat many serious brain conditions without making a single cut on the head.

The result is a safer, quicker, and less painful recovery. In India, over 18 lakh people suffer a stroke every year, and the demand for faster, less invasive brain treatment is rapidly growing across both urban and rural areas.

Understanding the Procedure

Neuro-intervention is a method where doctors treat brain conditions using a very thin tube, inserted through a small hole in the leg or wrist. With the help of live X-ray images, the tube is guided through blood vessels all the way to the brain. Once it reaches the affected area, the doctor can remove a blockage, seal a weak blood vessel, or stop abnormal bleeding.

The entire treatment is done from outside the brain, with no cuts or stitches on the head. In most cases, the patient remains awake or under light sedation. However, certain procedures or emergency situations may require general anaesthesia for safety and comfort. Most patients are able to go home in just a day or two. There is no large wound, and recovery is much faster compared to traditional brain surgery.

Common Conditions Treated Without Surgery

One of the main uses of neuro-intervention is stroke treatment. In strokes caused by a blood clot, doctors can use a special device through the tube to pull the clot out and restore blood flow to the brain. This can help prevent long-term disability and even save lives, if done in time.

Another common condition is brain aneurysm, which is a balloon-like bulge in the arteries that can burst and cause dangerous bleeding. Doctors can now treat them by placing coils or flow diverters through catheters to seal them off safely from the inside

Neuro-intervention can also be used for carotid artery stenting, a procedure that treats narrowed neck arteries supplying blood to the brain. By placing a stent through a minimally invasive route, doctors can restore blood flow and lower the risk of stroke without requiring open surgery.

Faster Recovery and Why Timing Matters

Because this method doesn’t involve cutting the head, patients feel less pain, recover faster, and have fewer risks of infection or complications. Many are able to walk the same day, and the hospital stay is much shorter. Some may need physiotherapy or speech therapy afterward, especially in stroke cases, but overall, recovery is quicker and smoother.

In emergencies like stroke, every minute matters. If treatment is delayed, parts of the brain can get permanently damaged. That’s why it’s important to recognize warning signs like sudden weakness in the body, slurred speech, or a drooping face, and rush to a hospital immediately. The earlier the treatment, the better the chances of full recovery.

A New Hope in Brain Care

Neuro-intervention is changing how we treat brain conditions. More hospitals in India are adopting this technology, giving patients better and safer options. Whether it is stroke, aneurysm, or other brain vessel problems, many can now be treated without the fear of brain surgery.

The goal of modern brain care is not just to treat effectively, but to do it in a way that is easier on the patient. Thanks to neuro-intervention, we can now treat the brain without cutting into it, giving patients a faster return to normal life, and a future full of possibilities.

Cosmetic Gynecology is Opening a New Frontier in Women’s Health

Cosmetic Gynecology is Opening a New Frontier in Women’s HealthDr. Saurabh K. Gupta, Director & Head of Department – Plastic and Reconstructive Surgery, Yatharth Hospital, Greater Noida 


Cosmetic gynecology is a growing field in women’s healthcare that focuses on improving the appearance, comfort, and function of the female intimate area. Once considered too sensitive to discuss, it is now gaining wider attention as more women seek solutions for concerns related to childbirth, aging, or personal discomfort. With medical advancements and increased awareness, cosmetic gynecology is becoming a legitimate and empowering choice for many. 


What It Includes

Cosmetic gynecology covers both surgical and non-surgical procedures. Common surgeries include vaginoplasty, which tightens the vaginal canal after childbirth or aging, and labiaplasty, which reshapes the labia when enlargement causes discomfort or hygiene issues. Hymenoplasty, the reconstruction of the hymen, is also requested for personal, cultural, or social reasons. In India, where virginity before marriage still carries cultural significance in many communities, some women opt for this procedure to restore the appearance of an intact hymen. 


On the non-surgical side, laser vaginal rejuvenation helps improve tissue tone, lubrication, and elasticity, particularly useful for postmenopausal women. These treatments are usually quick, require little downtime, and are performed by trained gynecologists or cosmetic surgeons. 


Why Women Are Seeking It

Women choose cosmetic gynecology for many reasons. After childbirth, some experience looseness, scarring, or a drop in confidence. Others face physical discomfort from enlarged labia, which can interfere with activities like cycling, running, or even sitting. Some women simply want to restore a sense of control over their bodies, especially after major life events like delivery, trauma, or menopause. 


For older women, especially those who are postmenopausal, procedures like laser treatment or PRP therapy can help with vaginal dryness, discomfort, or mild urinary leakage. These changes are often underreported due to embarrassment, but they can significantly affect quality of life. 


The motivation is not always cosmetic. Often, it’s about physical relief, improved confidence, or restoring normalcy. Whether for function or form, the key factor is that the choice is personal and based on the woman’s own comfort and well-being. 


Breaking Taboos

In India, intimate health is often wrapped in silence. Many women are reluctant to talk about discomfort in their private areas even with doctors. But this is slowly changing. With better access to information and growing awareness, women across cities and towns are becoming more open to exploring these options. 


Urban clinics report rising interest from diverse groups, newlyweds, mothers, professionals, and even older women. The shift reflects a broader understanding that intimate health is not a luxury or indulgence, but an important part of a woman’s overall well-being. 


At the same time, many women still approach cosmetic gynecology with hesitation, often due to lack of information or fear of being judged. That’s why clear, honest guidance from trained specialists is essential. Education, empathy, and medical transparency play a big role in normalizing these conversations. 


A Thoughtful, Informed Decision

Cosmetic gynecology is not about meeting unrealistic beauty standards. It’s about addressing real concerns, physical, emotional, or both. Like any medical procedure, it requires thoughtful consideration. The first step should always be a consultation with a qualified cosmetic surgeon who can explain the options, set realistic expectations, and ensure safety.  


As awareness continues to grow and social taboos begin to fade, more women are learning that it’s perfectly valid to seek help for intimate health issues. Whether for relief, recovery, or confidence, cosmetic gynecology offers a path that’s personal, private, and increasingly accepted as part of modern women’s healthcare. 

मैक्स हॉस्पिटल, साकेत ने आगरा में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं शुरू कीं

मैक्स हॉस्पिटल, साकेत ने आगरा में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं शुरू कीं 

आगरा: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत ने आज आगरा के प्रमुख स्थानों पर अपनी समर्पित ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का नेतृत्व करेंगे जोइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी, जो मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल साकेत में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं चीफ हैं। 


अपने रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी कार्यों के लिए प्रसिद्ध डॉ. भट्टाचार्जी अब प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को आगरा में उपलब्ध रहेंगे। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक वे अमरनाथ हॉस्पिटल में और दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर में परामर्श देंगे। 


डॉ. भट्टाचार्जी ने जोइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं, जिनके परिणामस्वरूप मरीज सर्जरी के अगले ही दिन अपने पैरों पर चल पाते हैं और जल्द डिस्चार्ज हो जाते हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में मैक्स हॉस्पिटल साकेत ने विश्व की पहली रोबोट-असिस्टेड सीमेंटलेस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की, जो झारखंड के धनबाद निवासी 52 वर्षीय मरीज पर की गई। 


यह मरीज पिछले आठ वर्षों से घुटनों के तेज दर्द से पीड़ित था और दोनों घुटनों में गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस के साथ वेरस (टेढ़े पैर) और फ्लेक्शन (झुके घुटने) जैसी जटिल विकृतियों से ग्रस्त था। मरीज की दशा और लंबे समय तक असरदार परिणाम की आवश्यकता को देखते हुए, डॉ. भट्टाचार्जी ने एडवांस्ड सीमेंटलेस सर्जरी की, जिससे मरीज को प्राकृतिक जोइंट मूवमेंट और तेज रिकवरी का अनुभव मिला। 


डॉ. भट्टाचार्जी ने प्रेस इवेंट में कहा, “रोबोटिक असिस्टेड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी से अप्रतिम सटीकता, कम जटिलताएं और शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित होती है। मिनिमली इनवेसिव तकनीक और रियल-टाइम इमेजिंग की मदद से हम हर मरीज की शरीर रचना के अनुसार अत्यंत सटीक इम्प्लांट लगा सकते हैं। आज के दौर में मरीज सर्जरी के दिन ही चलना शुरू कर देते हैं और अधिकतर को 48 घंटों में छुट्टी मिल जाती है, जो पारंपरिक तकनीक से एक बड़ा बदलाव है।”