आगरा, अगस्त 28, 2025: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज आगरा के श्री कृष्णा हॉस्पिटल, में समर्पित रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक गायनी सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।
ये ओपीडी सेवाएं मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. शैलेश चंद्र सहाय की उपस्थिति में शुरू की गईं। डॉ. सहाय प्रत्येक महीने के दूसरे गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
लॉन्च के अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. शैलेश चंद्र सहाय ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य मरीजों को विशेष चिकित्सा सेवाओं के लिए अन्य शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता को कम करना है। रोबोटिक तकनीक ने यूरोलॉजिकल प्रक्रियाओं में क्रांतिकारी बदलाव किया है, जिससे संपूर्ण यूरोलॉजिकल देखभाल में एडवांस्ड ट्रीटमेंट संभव हुआ है। चूंकि यूरोलॉजिकल समस्याएं सभी आयु, जेंडर और बैकग्राउंड के लोगों को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए यह ओपीडी स्थानीय समुदाय की विभिन्न स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है।”
डॉ. शैलेश ने आगे कहा, “किडनी ट्रांसप्लांट में हाल के एडवांस्मेंट्स में रोबोट-असिस्टेड रीनल ट्रांसप्लांटेशन प्रमुख है, जो मरीजों को तेज़ रिकवरी, कम दर्द, न्यूनतम निशान और कम रक्तस्राव के फायदे देता है। पारंपरिक सर्जरी में जहां बड़े मांसपेशी कट की आवश्यकता होती है, वहीं रोबोटिक सर्जरी छोटे चीरे से की जाती है, मांसपेशियों को काटने से बचाती है और ह्यूमन एरर की संभावना को कम करती है।”
किडनी फेलियर के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगरा में यूरो-गायनी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत इस क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।