This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Showing posts with label Press Release (Health). Show all posts
Showing posts with label Press Release (Health). Show all posts

August 28, 2025

मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने शुरू की किडनी ट्रांसप्लांट, रोबोटिक एवं यूरो-गायनी ओपीडी सेवाएं

मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने शुरू की किडनी ट्रांसप्लांट, रोबोटिक एवं यूरो-गायनी ओपीडी सेवाएं

 आगरा, अगस्त 28, 2025: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने आज आगरा के श्री कृष्णा हॉस्पिटल, में समर्पित रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक गायनी सर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।


ये ओपीडी सेवाएं मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. शैलेश चंद्र सहाय की उपस्थिति में शुरू की गईं। डॉ. सहाय प्रत्येक महीने के दूसरे गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।


लॉन्च के अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के यूरोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ. शैलेश चंद्र सहाय ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य मरीजों को विशेष चिकित्सा सेवाओं के लिए अन्य शहरों की यात्रा करने की आवश्यकता को कम करना है। रोबोटिक तकनीक ने यूरोलॉजिकल प्रक्रियाओं में क्रांतिकारी बदलाव किया है, जिससे संपूर्ण यूरोलॉजिकल देखभाल में एडवांस्ड ट्रीटमेंट संभव हुआ है। चूंकि यूरोलॉजिकल समस्याएं सभी आयु, जेंडर और बैकग्राउंड के लोगों को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए यह ओपीडी स्थानीय समुदाय की विभिन्न स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है।”  


डॉ. शैलेश  ने आगे कहा, “किडनी ट्रांसप्लांट में हाल के एडवांस्मेंट्स  में रोबोट-असिस्टेड रीनल ट्रांसप्लांटेशन प्रमुख है, जो मरीजों को तेज़ रिकवरी, कम दर्द, न्यूनतम निशान और कम रक्तस्राव के फायदे देता है। पारंपरिक सर्जरी में जहां बड़े मांसपेशी कट की आवश्यकता होती है, वहीं रोबोटिक सर्जरी छोटे चीरे से की जाती है, मांसपेशियों को काटने से बचाती है और ह्यूमन एरर की संभावना को कम करती है।”  


किडनी फेलियर के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगरा में यूरो-गायनी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत इस क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

August 22, 2025

मैक्स हॉस्पिटल साकेत ने मथुरा में शुरू की ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट की विशेष ओपीडी सेवाएं

मैक्स हॉस्पिटल साकेत ने मथुरा में शुरू की ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट की विशेष ओपीडी सेवाएं

मथुरा. 22 अगस्त 2025: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत ने मथुरा स्थित मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट की विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। 


रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए प्रसिद्ध मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं चीफ़ डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी, अब मथुरा में प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार और चौथे रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। 


भारत में ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है, जो आर्थराइटिस, जॉइंट डिफोर्मिटीज़, स्पोर्ट्स इंजरी और उम्र से संबंधित समस्याओं का उपचार करता है। रोबोटिक तकनीक से होने वाली जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी अब और अधिक सटीक, कम दर्दनाक, कम हॉस्पिटल प्रवास वाली और तेज़ रिकवरी सुनिश्चित करती है। इन तकनीकों ने मरीजों की गतिशीलता और जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार करते हुए नए मानक स्थापित किए हैं। 


डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी ने जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणामों के साथ अहम बदलाव लाए हैं। आज मरीज सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद स्वतंत्र रूप से चल पाते हैं और अधिकांश को अगले दिन ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाती है। 


लॉन्च के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत के रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन एवं चीफ़ डॉ. सुजॉय भट्टाचार्जी ने कहा कि मथुरा में शुरू की गई यह नई ओपीडी सेवाएं शहर और आसपास के क्षेत्रों में एडवांस्ड आर्थोपेडिक देखभाल की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करेंगी। इससे मरीजों को विशेष परामर्श और सर्जिकल प्लानिंग की सुविधा सीधे उपलब्ध होगी। आज घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने वाले अधिकांश मरीज सर्जरी वाले दिन ही चलना शुरू कर देते हैं और 48 घंटों के भीतर घर जा सकते हैं। यह पारंपरिक तरीकों की तुलना में एक बड़ा बदलाव है और जीवन की गुणवत्ता में जबरदस्त सुधार लाता है। 


उन्होंने आगे कहा कि रोबोटिक तकनीक से जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में अतुलनीय सटीकता, जटिलताओं में कमी और तेजी से स्वस्थ होने का लाभ मिलता है। मिनिमली-इनवेसिव तकनीक और रियल-टाइम इमेजिंग की मदद से अब हर मरीज की शारीरिक संरचना के अनुसार अत्यंत सटीक इम्प्लांट लगाए जा सकते हैं।” 


मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत लगातार अत्याधुनिक तकनीकों में निवेश कर रहा है, ताकि मरीजों को चिकित्सा विज्ञान की नवीनतम उपलब्धियों का लाभ मिल सके।

August 19, 2025

ग्रेटर नोएडा में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने शुरू किया अत्याधुनिक स्पाइन एवं बैक पेन क्लिनिक

ग्रेटर नोएडा में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने शुरू किया अत्याधुनिक स्पाइन एवं बैक पेन क्लिनिक

ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त 2025: यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा-1 (परी चौक के पास) ने सोमवार को स्पाइन और बैक पेन क्लिनिक की शुरुआत की। उद्घाटन प्रबंध निदेशक डॉ. कपिल त्यागी और सीओओ डॉ. सुनील बलियान ने किया। इस अवसर पर अस्पताल की न्यूरो साइंसेज़ टीम भी मौजूद रही।


यह क्लिनिक खासतौर पर उन मरीजों के लिए है जो लंबे समय से पीठ दर्द, कमर दर्द या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां मरीजों को आधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में बेहतर इलाज मिलेगा। क्लिनिक का संचालन विशेषज्ञ डॉक्टर – डॉ. सुमित गोयल, डॉ. राहुल शर्मा और डॉ. अक्षय शिरोडकर – करेंगे, जिन्हें न्यूरोसर्जरी, स्पाइन सर्जरी और पेन मैनेजमेंट में गहरा अनुभव है।


क्लिनिक का स्थान बेसमेंट-1, ओपीडी रूम नंबर 10 और 11, यथार्थ हॉस्पिटल, ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा रखा गया है। यहां मरीज हर दिन दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक परामर्श ले सकते हैं।


लॉन्चिंग अवसर पर अस्पताल ने मरीजों के लिए 20% की छूट की घोषणा की है। यह छूट ओपीडी कंसल्टेशन और विभिन्न जांचों (MRI व DEXA स्कैन सहित) पर मिलेगी। 


इस मौके पर डॉ. कपिल त्यागी ने कहा कि पीठ दर्द और रीढ़ की हड्डी की समस्याएँ आजकल बहुत आम हो गई हैं और अक्सर लोग इन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इस क्लिनिक के माध्यम से अस्पताल मरीजों को आधुनिक और सुरक्षित इलाज उपलब्ध कराएगा। वहीं डॉ. सुनील बलियान ने बताया कि इस पहल से यथार्थ हॉस्पिटल की विशेष सेवाओं में एक और नया अध्याय जुड़ गया है और अब ग्रेटर नोएडा के लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।

August 06, 2025

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस – द मेडिसिटी हॉस्पिटल के बीच रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस – द मेडिसिटी हॉस्पिटल के बीच रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी




गुडगाँव- मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने वाराणसी स्थित प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवा केंद्र मेटि मेडिसिटी हॉस्पिटल के साथ एक रणनीतिक क्लिनिकल साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के साथ, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने उत्तर भारत के क्लस्टर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है और अब उसका नेटवर्क 1,800 से अधिक बेड वाले पाँच हॉस्पिटल्स तक विस्तृत हो गया है।

 

मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल एक 300 बेड की टर्शियरी केयर हॉस्पिटल है, जो NH2 कॉरिडोर के पास रणनीतिक रूप से स्थित है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक अहम स्वास्थ्य केंद्र के रूप में कार्य करता है। हरियाली से घिरे विशाल परिसर में फैला यह हॉस्पिटल मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24x7 इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर सेवाओं, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाओं और उन्नत सर्जिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है।

 

इस साझेदारी के तहत, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेगा। इसके साथ ही मैरिंगो के क्लिनिकल प्रोटोकॉल, तकनीक आधारित प्रणाली, गुणवत्ता पर आधारित गवर्नेंस और परिणाम-उन्मुख देखभाल मॉडल को वहां लागू किया जाएगा। यह कदम उत्तर भारत में मैरिंगो की रणनीतिक विस्तार योजना का हिस्सा है, जिससे वह अपनी गुणवत्तापूर्ण और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवा की सफलता को और अधिक क्षेत्रों में दोहरा सकेगा।

 

यह साझेदारी केवल मेटिस हॉस्पिटल के मौजूदा मरीजों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि आसपास के कस्बों, गांवों और जिलों के लोगों को भी सुपर-स्पेशियलिटी सेवाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करेगी।

 

इस विकास पर टिप्पणी करते हुए मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के फाउंडिंग मेंबर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ डॉ. राजीव सिंघल ने कहा "मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल के साथ यह रणनीतिक साझेदारी हमारी उत्तर भारत विस्तार योजना का हिस्सा है। मेटिस की रणनीतिक लोकेशन और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर इसे हमारे केयर मॉडल के विस्तार के लिए उपयुक्त साझेदार बनाते हैं। संचालन विशेषज्ञता और क्लिनिकल लीडरशिप के एकीकरण से हम उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों की जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी टर्शियरी क्वार्टनरी केयर को सुलभ बनाना चाहते हैं।

 

मेटिस मेडिसिटी हॉस्पिटल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सीए अभिषेक तुलसियान ने कहा "हम मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं और इस क्षेत्र में हेल्थकेयर डिलीवरी को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। उनके मजबूत क्लिनिकल गवर्नेंस और संचालन प्रणाली के माध्यम से हम अपने देखभाल मानकों को बेहतर बनाने और वाराणसी आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उन्नत नैतिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त हैं।

 

यह सहयोग मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस की क्षमताओं को एक मंच पर लाकर, इस क्षेत्र में उन्नत और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की बढ़ती मांग के अनुरूप फ्यूचर-रेडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।